मैया भवन में कैसे आऊ, तेरा शेर खड़ा पहरे पे,
तेरा शेर खड़ा पहरे पे, तेरा शेर खड़ा पहरे पे…
हम बड़ी दूर से आए, जल भर भर लोटा लाये,
मैया चरण कैसे धुलाऊ, तेरा शेर खड़ा पहरे पे,
मैया भवन में कैसे आऊ, तेरा शेर खड़ा पहरे पे…
हम बड़ी दूर से आए और दिया, बाती लाये,
मैया ज्योत मै कैसे जगाऊ, तेरा शेर खड़ा पहरे पे,
मैया भवन में कैसे आऊ, तेरा शेर खड़ा पहरे पे…
हम बड़ी दूर से आए, चन्दन और रोली लाये,
मैया तिलक मै कैसे लगाऊ, तेरा शेर खड़ा पहरे पे,
मैया भवन में कैसे आऊ, तेरा शेर खड़ा पहरे पे…
हम बड़ी दूर से आए, लहंगा चुनरी लाये,
मैया चुनरी कैसे चढ़ाऊ, तेरा शेर खड़ा पहरे पे,
मैया भवन में कैसे आऊ, तेरा शेर खड़ा पहरे पे…
हम बड़ी दूर से आए, हलवा और पूरी लाये,
मैया भोग कैसे लगाऊ, तेरा शेर खड़ा पहरे पे,
मैया भवन में कैसे आऊ, तेरा शेर खड़ा पहरे पे…
Author: Unkonow Claim credit