हमारे घर आ जाना री भवानी…..

भवानी मैया जो तुम नाम ना जानो,
किसी से पूछ आना री भवानी,
हमारे घर आ जाना री भवानी…..

भवानी मैया जो तुम पैदल ना आओ,
शेर पर बैठा आना री भवानी,
हमारे घर आ जाना री भवानी…..

भवानी मैया जो तुम अकेली ना आओ,
लांगुर को साथ लाना री भवानी,
हमारे घर आ जाना री भवानी…..

हे भवानी मैया मेरी है छोटी सी झोपड़िया,
उसी में आ समईयो री भवानी,
हमारे घर आ जाना री भवानी…..

भवानी मैया मेरा है रूखा सूखा भोजन,
उसी का भोग लगाना री भवानी,
हमारे घर आ जाना री भवानी…..

Author: Unkonow Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

शनि जयंती

Tuesday, 27 May 2025

शनि जयंती

संग्रह