हाथ में त्रिशूल और शेर की सवारी-2
दुखियों के दुःख पाप को हरने वाली-2
दर्शन दिखा दो मुझे माँ शेरोंवाली।

करुणामयी और ममतामयी हो-2
करती दया है तू दयामयी हो-2
चण्डी का रूप धारण करने वाली-2
दर्शन दिखा दो……

मंझधार में फंस गई मेरी नैया-2
निकलती नहीं निकालो मेरी मैया-2
बनाती है बिगड़ी तू माँ भद्रकाली।
दर्शन दिखा दो……

नहीं कोई शोहरत ना शख्सियत है मेरी-2
चमका दे जिंदगी खूब हैसियत है तेरी-2
लाखों करोड़ों भक्तों के जीवन बदलने वाली-2

दुखियों के दुःख पाप को हरने वाली-2
दर्शन दिखा दो मुझे माँ शेरोंवाली।

दर्शन दिखा दो मुझे माँ शेरोंवाली।-2

Author: Unkonow Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

शनि जयंती

Tuesday, 27 May 2025

शनि जयंती

संग्रह