भक्तो जय माता दी बोलो , आया मेला मैया का,
मेला मैया का , आया ,रेला मैया का,
भक्तो जय माता दी बोलो , आया मेला मैया का…….. 2

1 ) जयकारा अम्बे मैया का , जब कोई दिल से बोले…….2
कभी ना छोड़े जगदम्बे , भण्डारे अपने खोले,
भक्तो जय माता दी बोलो , आया मेला मैया का…….. 2

2 ) दाती की कृपा बिन कोई , कैसे दर पे जाये……..2
जाता है दरबार वही , जगदम्बे जिसे बुलाये,
भक्तो जय माता दी बोलो , आया मेला मैया का…….. 2

3 ) नाम भवानी का जो लेता , सब संकट टल जाते………2
तन मन वाणी पावन होवे , गुण मैया का गाते,
भक्तो जय माता दी बोलो , आया मेला मैया का…….. 2

4 ) मन चाहा वर पालो होके , मैया के अनुरागी……….2
भर मस्ती में होके मगन गुण , गावे भूलन त्यागी,
भक्तो जय माता दी बोलो , आया मेला मैया का…….. 2 ।

Author: Unkonow Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

शनि जयंती

Tuesday, 27 May 2025

शनि जयंती

संग्रह