वैशाखी पूर्णिमा Date: Monday, 12 May 2025
इस दिन मनुष्यों को पवित्र नदियों में स्नान करना चाहिए। सत्तू, मिठाई, वस्त्र आदि का दान करना चाहिए। श्री कृष्ण के बचपन के सहपाठी सुदामा जब द्वारिका उनसे मिलने गये तो उन्होंने सत्य विनायक व्रत का उनको विधान बताया। इसी व्रत के प्रभाव से सुदामा की सब दरिद्रता जाती रही तथा वह अत्यन्त ऐश्वर्यशाली हो गया।