रंगपचंमी का त्योहार होली त्योहार के बाद पाचवें दिन मनाया जाता है। रंगपचंमी का त्योहार चैत्र कृष्णपक्ष पंचमी के दिन मनाया जाता है। रंगों के त्योहार के लिए यह दिन मालवा क्षेत्र में अधिक प्रचलित है, खासकर इंदौर शहर, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान में। लोग दूसरों पर सुगन्धित लाल गुलाल फेंक कर और रंगीन जल आदि एक दूसरे पर डालकर मनाते हैं।

Comments

आगामी उपवास और त्यौहार

शनि जयंती

Tuesday, 27 May 2025

शनि जयंती