Gopashtami कार्तिक शुक्ल अष्टमी गोपाष्टमी से जानी जाती है। इस दिन भगवान श्रीकृष्ण को गौ चराने के लिए वन भेजा गया था। इस दिन प्रातः काल गौओं को स्नान कराकर बछड़े सहित जल, अक्षत, रोली गुड़, जलेबी, वस्त्र तथा धूप-दीप से आरती उतारते हैं। सायंकाल गायों को जंगल से वापिस लौटने पर साष्टांग प्रणाम कर उनकी चरण रज से तिलक लगाना चाहिए।

Comments

आगामी उपवास और त्यौहार

शनि जयंती

Tuesday, 27 May 2025

शनि जयंती